सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्र के अमरैया गांव मे बाल विकास परियोजना की प्रभारी से शिकायत कर्ता ने की अभद्रता थाने पर पर दो लोग नामजद तथा चार अज्ञात लोगो पर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने व अभद्रता करने का लगाया आरोप बाल विकास परियोजना की प्रभारी गया कुमारी ने थाने पर तहरीर दी है कि बुधवार को क्षेत्र के अमरैया गांव मे शिकायत कर्ता राजेश पुत्र जालिम की शिकायत पर जांच करने गयी थी गांव पहुचने पर शिकायत कर्ता को बुलाया तो देर से अपने नशे की हालत मे अपने अन्य चार साथियो के साथ आया तो पहले अभद्रता करते हुये हांथो से कागजात छीन लिया तथा अभिलेख भी छीनने की कोशिश करने लगा जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री मन्सुखी से लाभार्थियों को पोषाहार वितरण कराने के लिये कहा जिस पर लाभार्थियों ने पुष्टहार भी वितरण नही करने दिया तथा पंकज नामक युवक ने सभी लाभार्थियों को भगा दिया जब शिकायत कर्ता की जांच की तो पता चला शिकायत कर्ता के यहां कोई लाभार्थी नही है शिकायत चुनावी रंजिश को लेकर शिकायत कर्ता रहता है थाना प्रभारी एम पी सिंह ने बताया तहरीर मिली है मौके पर पुलिस भेज कर जांच करायी जा रही है।