कानपुर NOI मुलायम सिंह खेमे के मान जाने वाले बाहुबली नेता अतीक अहमद ने कहा है कि सीएम अखिलेश यादव ‘लौंडे’ नहीं हैं। अतीक ने कहा कि मुलायम सिंह की गलती यह रही कि उन्होंने अखिलेश को बच्चा समझा। शब्दों से खेलते हुए अतीक ने न तो अखिलेश पर कोई निशाना साधा है और न मुलायम पर।
उन्होंने कहा, ‘सीएम बहुत इम्तिहान से नहीं गुजरे हैं। उनकी 42 की उम्र है और वह 2 बच्चों के बाप हैं लेकिन यूपी की भाषा में वह मुलायम सिंह यादव के आगे ‘लौंडे’ हैं। हमारे नेता मुलायम सिंह हैं लेकिन सफल सीएम के नाते चाहत अखिलेश यादव की है।’
हफ्ते भर से चल रहे एसपी के संग्राम पर अतीक ने कहा, ‘मामला चुनाव आयोग के पास है। मेरे सिद्धांत और उसूल अखिलेश के साथ हैं। बदकिस्मती की बात है कि साइकल पर लड़ाई हो रही है। मुलायम सिंह अखिलेश को फोन करते थे लेकिन कोई भी दखलंदाजी नहीं चाहता।’
निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर अतीक ने कहा कि कानपुर के कुछ इलाकों में जनता ने उनके लिए पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने कहा लोगों ने पोस्टर में लिखा है, ‘अतीक निर्दलीय आओ, हम तुम्हें लड़ा रहे हैं।’