वाराणसी/मऊ. लखनऊ में मऊ मोहम्मदाबाद गोहना विधायक श्रीरााम सोनकर की काली शीशे वाली गाड़ी के नाेे इंट्री में प्रवेश करने से रोकने पर उनके समर्थकों ने जिस तरह से पुलिस के साथ दबंगई की उसको लेकर सरकार सवालों के घेरे में है। बाहुबली मोख्तार अंसारी के बेटे और बसपा नेता अब्बास अंसारी ने तो इसे लेकर सीधे बीजेपी और योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस घटना पर फेसबुक पोस्ट कर सवाल पूछा है कि बसपा को गुण्डों की पार्टी कहने वाले अब जवाब दें कि आखिर गुण्डा कौन है। दरअसल मऊ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्रीराम सोनकर के समर्थकों ने लखनऊ में यातायात निरीक्षक और होमगार्ड से उस वक्त मारपीट की जब विधायक जी से नो इंट्री में घुसने पर सवाल कर दिया गया। इसके बाद तो विधायक जी के समर्थक सरेआम पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट पर उतर आए। अब्बास अंसारी का Facebook पोस्ट देखने के लिये यहांं करें इस घटना के बाद बीजेपी विधायक और सरकार पर विपक्ष की ओर से साल उठाए जाने लगे। मीडिया में भी इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरीं। यूपी में अपराध नियंत्रण में नाकामयाब रहने का तमगा पा चुकी सरकार के लिये भी यह असहज कर देने वाली घटना थी। वह भी तब जब सीएम योगी आदित्यनाथ सभी विधायकों को सख्त और साफ निर्देश दे चुके हैं कि जनप्रतिनिधि सादगी लाएं। चूंकि श्रीराम सोनकर मऊ की विधानसभा मोहम्मदाबाद गोहना के विधायक हैं। यूपी चुनाव 2017 में खुद पीएम ने अपनी मऊ रैली में कहा था कि न भ्रष्टाचार और न गुण्डाराज अबकी बार भाजपा सरकार। इसके अलावा बाहुबली मोख्तार अंसारी बंधुओं की इंट्री के बाद बसपा को गुण्डों की पार्टी भी बीजेपी की ओर से बताया गया था। अब इस घटना के बाद अब्बास अंसारी ने पिछली बातें याद दिलाते हुए बीजेपी और यूपी सरकार से पूछा है कि गुण्डा कौन है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है…