आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन में धमाल मचा रही है. 10 दिनों में फिल्म ने चीन में 200 करोड़ की कमाई कर ली है. इस तरह ‘दंगल’ का कुल कलेक्शन 930 करोड़ पहुंच गया है. दंगल की ग्लोबल कमाई थी 723 करोड़ थी. चीन में दंगल के रिलीज़ होने के दिन तक बाहुबली ने कुल 770 करोड़ की कमाई की थी. ऐेसे में अब यह फिल्म 1000 करोड़ की क्लेक्शन की ओर बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर ‘बाहुबली 2’ पहली ऐसी फिल्म है जिसने 1000 करोड़ की कमाई कर ली है।
अब अखाड़े में ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’
‘दंगल’ चीन में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले दिना 13 करोड़ की कमाई की थी और अभी तक फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स में दंगल ने लगभग 7.5 करोड़ की कमाई कर ली थी. बहरहाल दोनों ही फिल्मों की कमाई जारी है. देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों ने अपने 1000 करोड़ का सफर बराबरी के साथ शुरू किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी भारतीय फिल्म 1500 करोड़ का आंकड़ा पार करती है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ को पछाड़ा
एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ ने रिलीज के 14 दिन बाद ‘बाहुबली 2’ ने सुपरस्टार आमिर खान की खेल पर आधारित फिल्म ‘दंगल’ को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. फिल्म के हिंदी संस्करण पेश करने वाले फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि फिल्म ने 390.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ‘दंगल’ की कमाई को मात दे दी है. बता दें कि दंगल ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘बाहुबली 2’ में प्रभास, राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं।