बहराइच भिनगा मार्ग पर बना फोर लेन पुल का एक भाग पानी के तेज बहाव में बहा तो मिनहीपुरवा क्षेत्र में बाढ़ के पानी से मची तबाही,दर्जनों गाँव में घुसा बाढ़ का पानी।बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-पड़ोसी देश नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश और वहां से छोड़े जा रहे पानी ने बहराइच जनपद में कहर बरपा कर रखा है इसी क्रम में अभी तक जहाँ जनपद की तीन तहसीलें महसी,कैसरगंज और नानपारा क्षेत्र के सैकड़ों गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं वही बीती शनिवार को हुई बारिश ने मिनहीपुरवा तहसील में भी दस्तक दे दी है जिसकी वजह से मिहींपुरवा तहसील के बलई गांव, बढैयाकला और उसके आस पास के इलाकों में पानी ने भीषण तबाही मचाई है।
क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर पानी भर चुका है तथा पानी के तेज बहाव से सड़कें कट गई हैं वही आवागमन भी पूरी तरह ठप्प हो गया है।इस क्षेत्र के बढैया बांधपुरवा मार्ग पर बने पेट्रोल पम्प पर पानी भर जाने से पेट्रोल पम्प को भी काफी नुकसान हुआ है।अभी भी मौसम में किसी किस्म का सुधार न होने से पूरा जनपद बाढ़ की त्रासदी झेलने पर विवश है।इसके अलावा मटिहा से रामपुर सम्पर्क मार्ग बीच में कट जाने से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने में भी दिक्कतें हो रही हैं।क्षेत्र के दलजीत पुरवा के मजरा रौशनपुरवा का मुख्य मार्ग से सम्पर्क टूट चुका है और रोशनपुरवा में बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद जारी है जबकि बहराइच से भिनगा को जाने वाले नेशनल हाई वे पर बना फोर लेन के पुल का एक हिस्सा भी रात को पानी के तेज बहाव की वजह से कट कर बह गया है और इस तरह बहराइच से भिनगा के लिये भी आवागमन लगभग ठप्प हो गया है।उधर जरवल रोड स्थित एल्गिन ब्रिज पर घाघराघाट का जल स्तर निरन्तर बढ़ता जा रहा है जो पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।इस पुल पर से गुजरने वाली ट्रेनों को धीमी गति से निकलने के निर्देश दिये गये हैं इसके अलावा बाढ़ की विभीषिका को देखते हुये जनपद में अलर्ट जारी किया गया है तथा जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की सहायता और सुरक्षा के लिये बराबर नजर लगाये हुये है और उन्हें हर सम्भव सहायता मुहैया कराई जा रही है।जिलाधिकारी अजय दीप सिंह खुद बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिये क्षेत्रों का नियमित मुआइना भी कर रहे हैं।