एमपी, एमएलए जाने बाढ़ पीड़ितों का हाल- योगी
लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI। विधानसभा चुनावों में इस बार पूरी जनता मोदीमय दिखी थी और यही कारण रहा की लखीमपुर खीरी की सभी सीटों पे भाजपा का परचम लहराया मगर क्या जनता भाजपा की नीतियों और कार्यों से खुश है ये आने वाले लोकसभा चुनाव में पता चलेगा।
बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी में अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से प्रसाशन में काफी तेजी देखने को मिली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धौरारा विधानसभा में दौरा हुआ जहां उनका उड़नखटोला सिसैया में उतरा सिसैया में करीब आधे घंटे के समय मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के लिए केंद्र व प्रदेश दोनो ही सरकारें गंभीर है जिससे उन्होंने प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता में प्रशासन न बरतें होई कोताही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पे होगी कार्यवाही।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में ये भी कहा कि एमपी, एमएलए जाने बाढ़ पीड़ितों का हाल कोई भी बाढ़ पीड़ित भूखा नही सोना चाहिए बाढ़ के बाद बाढ़ पीड़ितों के लिए रोजगार योजना करेंगे तैयार।
अपने लगभग 15 मिनट के भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी बाटी।
इस दौरान लखीमपुर खीरी जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, सांसद अजय मिश्रा”टेनी”, धौरारा सांसद रेखा वर्मा, धौरारा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, पलिया विधायक रोमी साहनी, निघासन विधायक रामकुमार वर्मा, सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।