28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरक्षण सिचाई विभाग की विशेष सचिव डॉ0 सारिका मोहन ।

सीतापुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरक्षण सिचाई विभाग की विशेष सचिव डॉ0 सारिका मोहन ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय

सीतापुर थाना तम्बौर क्षेत्र के ग्राम काशीपुर,मल्लापुर, शेखूपुर,गवलोक,कोड़ड़, कम्हरिया,के बाढ़ क्षेत्र में धीमी गति से हो रहे बचावराहत कार्य की सीएम कार्यालय में विधायक ज्ञान तिवारी की शिकायत के बाद हरकत में आया शासन
सिचाई विभाग की विशेष सचिव व सीतापुर की निर्वतमान जिलाधिकारी डॉक्टर सारिका मोहन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सेवता विधायक ज्ञान तिवारी के आग्रह पर डॉक्टर सारिका बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहाँ हो रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया व संभावित बाढ़ को लेकर की जा रही तैयारियों को भी जाना व परखा ।
इस पर डॉक्टर सारिका मोहन से जब ग्रामीणों ने मुलाकात की तो ग्रामीणों ने बताया कि ज़िला सीतापुर के डाउन स्ट्रीम में स्थित ग्राम कम्हरिया तक कटान रोधक कार्य नही कराया गया है जिससे गाँव कम्हरिया के सामने शारदा नदी कटान कर रही है ।
वही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता दिनेश सिंह के सामने ग्रामीणों ने डॉक्टर सरिता मोहन से शिकायत करते हुए बताया कि काशीपुर में काफी दिनों से कार्य नही हो रहा था लेकिन आप के आने की सूचना पाकर काम सुरु हुआ है ।
जब डॉक्टर सारिका मोहन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहाँ पर काफी काम हुआ है और सीतापुर आरक्षण को काफी पैसा मिला है जो भी परियोजनाये पारित की गई थी उसपर भी कार्य हुआ है ग्रामणो ने एक दो पॉइन्ट ऐसे बताये है जहाँ पर अभी गैप है तो उसके लिए मैने कहा है अपने अधिकारियों से की वो अपने ठेकेदारो से इसको सही करा दे थोड़ी सी मजबूरी रहती है कि जब नदी का वाटर लेवल बढ़ जाता तो कुछ काम नही कराये जा सकते ।
आश्वासन देते हुए बताया कि जहाँ तक हम कार्य करा पाएंगे करायेंगे।

बाइट-विशेष सचिव डॉक्टर सारिका मोहन

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें