नई दिल्ली, एजेंसी । ई-रिटेलर वेबसाइट स्नैपडील काफी बुरी हालत से जूझ रहा है। मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और निवेशकों के मुंह मोड़ लेने से स्नैपडील बिक्री के लिए अपने प्रतिस्पर्धियों पेटीएम और फ्लिपकार्ट से बातचीत कर रहा है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि कंपनी केवल अपने 20-25 फीसदी शेयर बेचना चाहती है ताकि मालिकाना हक उसके पास ही रहे।
बातचीत स्नैपडील के सबसे बड़े निवेशक जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक की अगुवाई में चल रहा है। सूत्रों के अनुसार इस डील से कंपनी की कीमत 98 से 118 करोड़ रुपए तक आंकी जा सकती है।
हालांकि स्नैपडील किसी भी तरह के बातचीत से इंकार कर रहा है। कंपनी का कहना है कि हमारी स्थिति लगातार सुधर रही है हमें इस तरह के किसी डील की जरुरत नहीं है।