28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

बिग बी के घर के बाहर लगी भीषण आग

नई दिल्ली, एजेंसी। बिग बी के घर के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा के बाहर पार्क कारों में भयानक आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक फैल रही थीं। इससे पहले आग प्रतीक्षा बंगले तक पहुंचती उस पर काबू पा लिया गया।

बता दें कि अमिताभ बच्चन के घर के ठीक बगल में मटुश्री कुंदनगौरी मनहरलाल संघवी हाईस्कूल है। वहीं पर पास में कई कार पार्क थीं। इन्हीं कारों में अचानक भीषण आग लग गई। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं तीनों कार पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। आग लगने की वजह भी अभी तक पता नहीं लग पाई है।

बिग बी इन दिनों रामगोपाल वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘सरकार 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है। जल्द ही इसका ट्रेलर भी लॉन्च होगा। इसके अलावा वो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘ड्रैगन’ की शूटिंग में भी बिजी हैं।

साथ ही कुछ दिन पहले क्वीन एलिजाबेथ ने अमिताभ बच्चन को बकिंघम पैलेस में होने वाले एक कार्यक्रम का न्योता दिया था।
क्वीन बहुत ही चुनींदा लोगों को इनविटेशन भेजती हैं जिसमें बिग बी भी शामिल थे। लेकिन बिग बी इन दिनों काम में बहुत बिजी हैं। जिसके चलते वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें