नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी कि इस साल कलर्स पर शुरू होने वाले रियलटी शो बिग बॉस सीजन 7 की मेजबानी सलमान खान नहीं बल्कि शाहरुख खान करेंगे। लेकिन सूत्रों ने बताया कि कलर्स चैनल सलमान के अलावा किसी और को इस शो की मेजबानी नहीं देना चाहता है। तो क्या इसका मतलब ये हुआ कि इस सीजन में फिर से सलमान ही लोगों का दिल लुभाते नजर आएंगे। लेकिन अब तक ऐसी कुछ तय नहीं हुआ है।
सलमान खान ने इस शो को अपने अनूठे अंदाज से सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया है। हालांकि दोनों खान ही बॉलीवुड की जान हैं। लेकिन इतने सालों से सल्लू ने इस शो को लोगों के घरों तक पहुंचाया है। इसलिए चैनल अभी भी चाहता है सलमान ही इस शो को होस्ट करें। इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों ये खबरें आ रही थी कि बिग बॉस के इस सीजन की मेजबानी सलमान नहीं बल्कि किंग खान करेंगे। जैसा की सलमान इन दिनों कई सारी फिल्में और कुछ कानूनी दांव पेंच में फंसे हुए हैं तो शायद उनको वक्त की कमी हो इसलिए किंग खान के नाम पर चर्चा हो रही थी। लेकिन अब तक इस बात पर मुहर नहीं लगी है कि आखिर बिग बॉस मेजबानी कौन करेगा।