28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

बिग बॉस से निकलते ही सपना की माँ ने सुना दिया यह फरमान, अब नहीं करेगी.

नई दिल्ली, एजेंसी । इन दिनों बिग बॉस 11 की चर्चित दावेदार व मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी काफ़ी सुर्खियों में है. सपना बिग बॉस की घर से बाहर हो चुकी है. कंटेस्टेंट सपना को बचाने के लिए उनकी मां और भाई ने पूरी कोशिश की थी. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले एक विडियो को यूट्यूब पर जारी कर सपना की मां नीलम चौधरी ने लोगों से अपील भी की थी. बिग बॉस में सपना को विजेता बनाने को लेकर भाई भी मां के साथ लोगों से वोट के लिए अपील भी किया था.
दरहसल, इस सीजन में कंटेस्टेंट सपना सबसे ज्यादा बार नोमिनेट हुई थीं.
मगर, हर बार अपनी दर्शकों समर्थन के चलते बाहर होने से बच जाती थी. लेकिन, इस बार दर्शकों ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस दौरान सपना की मां और भाई उनके लिए वोट मांगने प्रदेश के कई गांवों में पहुंचे थे. सपना की मां नीलम चौधरी कहती हैं कि उनकी बेटी शेरनी है और वो जो कहती है, वही करती है. बता दें कि कभी सपना चौधरी की मां नहीं चाहती थी कि वो बिग बॉस के शो में जाएं, लेकिन परिवार वालों के समझाने पर वे मान गई थीं.

मगर हैरानी की बात यह है कि सपना के बिग बॉस से बेघर होने से पहले उनकी मां नीलम ने बड़ा ऐलान किया था. बता दे, उनकी मां ने यह साफ़ कर दिया था वो अब घर से बाहर किसी नाइट डांस प्रोग्राम में नहीं जाने देंगी. वह नाइट में केवल जागरण में जाएगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें