28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

बिछिया से हज के लिए रवाना हुए बेटे और वालिदा को लोगों ने दी विदाई,,,,,,

बिछिया से हज के लिए रवाना हुए बेटे और वालिदा को लोगों ने दी विदाई,,,,,,

मिनहीपुरवा, बहराइच (मोनिश खान)NOI:-आंखों में आंसू और काबे के दीदार की हसरत , एक ओर अपनों से बिछड़ने का गम तो वहीं मुकद्दस सफर हज की खुशी । इसी के साथ वनग्राम बिछिया से परिवार के दो सदस्य आज अपने घर से हज के लिए रवाना हुए ।

सुजौली क्षेत्र के वनग्राम बिछिया बाजार से आज एक बेटे ने अपनी वालिदा को उनके दिल की हसरत पूरी करवाने , हज के लिए अपने मुकाम से रवाना हुए । जिन्हें बिछिया के लोगों ने माला पहनाकर उन्हें बिदाई दी । इतना ही नही इस गांव से पहली बार किसी को हज करने की तौफीक मिली है । जिन्हें मिलाद शरीफ के बाद लब्बैक अल्लाह हुम्मा लब्बैक और अल्लाह हो अकबर की सदाओं से पूरे गाँव के लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी । लोगों ने इनसे अपने लिए दुआ की गुजारिश भी की है । हज के लिए अपनी वालिदा को अपने साथ ले जा रहे अजहर अली अंसारी ने कहा कि हज की ख्वाहिश हर मुसलमान को होती है । अल्लाह पाक ने हमारी दिली तमन्ना को कुबूल किया है । जिसके लिए मैं उस मालिक का शुक्रगुजार हूं । और मुझे बेहद खुशी हो रही जो अल्लाह ने मुझे अपनी वालिदा को हज करवाने की तौफीक अता फरमाई है । गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी , जहीर आलम , इरशाद अंसारी , हफीजुर्रहमान उर्फ गुड्डू , जलालुद्दीन , आदि ने बताया कि वनग्राम बिछिया से अल्लाह पाक ने पहली बार किसी को हज के लिए बुलाया है । मालिक इनका सफर आसान करे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें