लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच शुक्रवार को हुए संघर्ष के बाद पुलिस ने अब तक एक पक्ष के 24 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बिजनौर कांड के मुख्य आरोपी संसार सिंह की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। कोतवाली (शहर) थाना के प्रभारी ऋषिराम कठेरिया ने बताया कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्य आरोपी संसार सिंह को पकडऩे के लिए पुलिस की तलाश जारी है।
कठेरिया ने बताया कि इस मामले में अब 24 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजित सिंह चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है और अग्रिम कार्रवाई कर रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बिजनौर की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये तथा घायलों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
उन्होंने अधिकारियों को घायलों के मुकम्मल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिएा हैं। मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के मंडलायुक्त को निर्देशित किया है कि इस घटना में पीडि़त लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए।