मोहम्मद इरफ़ान शाहिद
फिरोजावादशिकोहावाद मे आज गरमी के तेेवरों के बीच बिजली कटौती ने शहरवासियों के छक्के छुडा दिये है। खासकर आधी रात हो ,या फिर दिन ं। इस कटौती से शहरवासियों की नींद हराम कर दी है।
पड रही भीषण गर्मी एंव चिलचिलाती धूप ने सभी को झकजोर के रख दिया है। इधर विधुत कटौती से लोग परेशान है। विधुत आपर्ूर्ति ठप्प हो जाने के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। कुल मिलाकर बिजली मकहमे की मनमानी के आगे सिसकिया भरते नजर आ रहे है। शहर मे बीतो दिनो से चल रही कटौती से लोगो के दिन का चैन और रातों की नींद छीन ली है। यहा तक कि दिन मे भी कब कितने बजे बिधुत आयेगी इसका अंदाजा लगाना मुशिकल हो गया है। तपती गरमी मे बार-बार बिजली की इस आखमिचौली से लोगों का हाल बेहाल है,और तो और लोगो के गरमी के चलते पसीना छूट रहा है। बताते चलें कि सबसे ज्यादा असर पड रहा है उधोग-धन्धों पर । वहा बार-बार उत्पाद ठप होता रहता है। बिजली के न आने के कारण जनमानस व्याकुल है। उस पर बिजली की कटौती से हालत बद से बदतर बने हुये है। चारो ओर त्राहि-त्राहि मची हुर्इ है।