28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

बिजली का करन्ट लगने से महिला थाने के सिपाही की हुई मौत……….

बारिश की वजह से सड़क पर उतरे करन्ट ने ले ली एक सिपाही की जान,महिला थाने में तैनात था सिपाही।
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :- स्थानीय महिला थाने में वाहन चालक के पद पर तैनात सिपाही दीनानाथ यादव की बिजली का करन्ट लगने से मौत हो गयी है।गोरखपुर निवासी मृत सिपाही की लाश कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया है।प्राप्त विवरण के अनुसार स्थानीय महिला थाने में वाहन चालक के रूप में तैनात पुलिस कर्मी दीनानाथ यादव कोतवाली नगर के पीछे स्थित सरकारी आवास में रहता था जहां घर के बाहर बिजली के खम्बे के पास आज सुबह उसकी लाश पायी गयी।सूत्रों के मुताबिक बीती रात को हुई बारिश में उक्त बिजली के खम्बे और उसके आस पास जमीन में करन्ट उतर आया था और उस दौरान उसी तरफ से गुजर रहा ये पुलिस का जवान करन्ट की चपेट में आ गया और उसके प्राण पखेरू उड़ गये।चूंकि क्षेत्र में सन्नाटा रहता है और तेज बारिश की वजह से उसके चीखने की आवाज़ भी किसी के कानों में नही पड़ी और सुबह जब पड़ोस के अन्य कर्मी बाहर निकले तो दीनानाथ का शव देख भौचक्का रह गये।पुलिस जवान की मौत की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गये तथा लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया गया।बताया जाता है कि नगर क्षेत्र में लगभग सभी तरफ अण्डर ग्राउण्ड कैब्लिंग बिछाने के लिये खुदाई कर हाई टेंशन लाइन दौड़ाई गयी है परन्तु बहराइच में ये काम पूरी तरह मानकों के विपरीत काफी रद्दी किस्म का कराया गया है जिसकी वजह से क्षेत्र में अक्सर पानी बरसने से कहीं न कहीं कोई दुर्घटना होती रहती है और आज इस दुर्घटना का शिकार हो कर एक पुलिस जवान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें