28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

बिजली की समस्या को लेकर संदना कस्बे वाशियों ने किया 33/11 के बी विधुत उपकेंद्र का घेराव ।

बिजली की समस्या को लेकर संदना कस्बे वाशियों ने किया 33/11 के बी विधुत उपकेंद्र का घेराव ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी

यूपी के सीतापुर में
जे ई रामराज्य व मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव की मनमानी के चलते संदना क्षेत्र वाशियो को मिल पाती थी 24 घण्टे में से मात्र तीन चार घंटे बिजली उसमे भी कई बार ट्रिपिंग व लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती हैं जिसकी कोई सुनाई नही करता. जिसके चलते आज क्षेत्रीय लोगो ने संदना पॉवर हाउस की सारी सप्लाई बंद कराके वही धरना प्रदर्शन किया । जिसके बाद भी कोई विधुत अधिकारी मौक़े पर आ आने से आक्रोशित लोगों ने एस डी एम मिश्रिख से फोन पर बात करके मौके पर अधिकार न आने पर सिधौली मिश्रिख सड़क जाम करने की बात कही ।
तब जाके कही मौके पर जे ई रामराज्य संदना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर समस्या का निदान कराया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें