28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

बिजली के करन्ट से दो लोगों की हुई मौत,


बहराइच(अब्दुल अजीज)NOI।
जिले में दो अलग अलग घटनाओं में बिजली के करन्ट से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर मिली है।पहली घटना शहर के थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत मोहल्ला नाजिर पुरा में एक 40 वर्षीय युवक की कूलर में पानी डालते समय अचानक करन्ट लगने से उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के नाजिरपुरा निवासी दुलारे (40 वर्ष) टायर वाले जिनकी दुकान लखनऊ रोड गोलवा घाट स्थित हरियाली के सामने है, रोज़ा खोलने वह जब दुकान से घर पहुंचे और भीषण गर्मी की वजह से  घर में लगे कूलर में पानी डालने लगे कि इसी बीच अचानक कूलर में करन्ट उतर आया और वह उसकी चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से घर सहित पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया।बताया जाता है कि मृतक दुलारे बहुत ही व्यवहारिक और मिलनसार व्यकित थे।इसी तरह दूसरी घटना जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र की है जिसमें एक किशोर बिजली आपूर्ति बंद होने पर घर के खराब हुए बोर्ड को दुरुस्त कर रहा था की इसी बीच अचानक बिजली आ गयी और वह करन्ट के झपटे में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक फखरपुर थाने के ख़ालिदपुर निवासी 15 वर्षीय दिनेश चौहान पुत्र मिश्रीलाल बुधवार को अपरान्ह लगभग एक बजे अपने घर में बिजली का बोर्ड ठीक कर रहा था कि अचानक बिजली की सप्लाई आ गई और वह करंट की चपेट में आ कर तार से चिपक गया।युवक को करन्ट लगता देख परिवार के लोग आनन-फानन में बिजली का मेन स्विच बंद कर उसे छुड़ाया और फौरन उसे फखरपुर सीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

किशोर की मौत से घर में कोहराम मच गया। एसएचओ फखरपुर राजेन्द्र सोनकर के अनुसार ऐसी कोई सूचना अभी थाने पर नही दी गयी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें