सरफराज़ अहमद:NOI।
नानपारा ,बहराइच ,तहसील नानपारा के ग्राम महारथा जो खुद अपने आप में न्याय पंचायत भी है इसके बावजूद यहां बिजली नहीं है यहां के नागरिक 70 सालों से बिजली का प्रकाश देखने के लिए बेताब है ग्राम के रहने वाले मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आरिफ खान, मुकीम खान, मैमुना बेगम, उस्मान खान ,सायरा बेगम, मास्टर नसीम ने अपने हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र अधिशासी अभियंता विद्युत खंड नानपारा सुनील कुमार कुमार चौधरी को देकर कर ग्राम में विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि भारत सरकार द्वारा गांव गांव में विद्युतीकरण किया जा रहा है परंतु हमारा गांव अभी भी इस योजना से अछूता है जबकि यहां के नागरिक वर्षों से अधिकारियों और नेतागण से मांग करते रहें फिर भी यहां पर विद्युतीकरण नहीं हो सका जबकि यह ग्राम खुद अपने आप में न्याय पंचायत है ग्रामीणों को इस बार पूर्ण उम्मीद है कि संबंधित अधिकारी विद्युतीकरण कराएंगे । इस संबंध में विद्युत खंड नानपारा के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहां की जल्द से जल्द ग्रामीणों को विद्युत प्रकाश सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है ।