नानपारा, बहराइच (सरफराज अहमद)
अखिर कब नानपारा के लोगो को मिलेगी 20 घंटे बिजली आपूर्ति ? इस पर भी सवालिया निषान लगा हुआ है। जी हां नगरवासियों का कहना है कि चुनाव के समय नेता भाषण में वादे तो कर लेते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपने वादो से मुकर जाते है। बीते आधे सप्ताह से नगर नानपारा में विद्युत सप्लाई की दुद्र्षा से नगरवासी बुरी तरह त्रस्त है। नगरवासियों की योगी सरकार से उम्मीद से दोगुना मिलने की उम्मीदे भी फीखी पड़ती दिखाई पड़ रही है। नगरवासियों में योगी सरकार के आने से यह उम्मीदे लगाई जा रही थी कि नगर में बिजली व्यवस्था सुधर जायेगी लेकिन फिर भी योगी सरकार के 20 घन्टे सप्लाई के फरमान की धज्जियां उड़ाते विद्युत विभाग के अधिकारी 10 मिनट और 15-15 मिनट बिजली देकर 20 घन्टे के सापेक्ष 3 घन्टे सप्लाई 24 घन्टे में दे रहे है, यही नही लगातार बिजली सप्लाई न होने से नगर में पानी की सप्लाई भी समुचित नही हो पा रही हैं, जिससे इस भयंकर गर्मीं में नानपारावासी पेय जल समस्या से भी लगातार जूझ रहे है। दिन और रात बिजली ट्रिपिंग का यह खेल चलता रहता है, जिससे बिजली सप्लाई न मिलने से जहां बिजली चलित व्यवसाय ठप है वही नगरवासियों की नींदे पूरी न होने से वह बीमारियों के घेरे में भी आ रहे है। बीते सोमवार से नगर की बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से न चलने से नगर वासियों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। गौरतलब हो कि मुस्लिम समुदाय के लोगो का पवित्र रमज़ान भी दस्तक दे रहा है जिसमें रोजेदार एक महीने तक रोजा रखेगे। ऐसे में इस बिजली व्यवस्था से लोग किस प्रकार निजात पाते है यह तो आने वाला वक्त ही बता सकता है।