28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

बिजली-पानी के लिए परेशान हुए शिक्षक

11_05_2013-11azm7c-c-1.5आजमगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में परीक्षकों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। पानी बिजली इनके लिए परेशानी का सबब है। वहीं शनिवार को शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया। शिक्षकों से उनकी समस्या पूछी। समाधान का आश्वासन दिया। दोपहर करीब 12 बजे वह राजकीय बालिका इंटर कालेज स्थित केंद्र पर पहुंचे। इसके बाद निस्वां, शिब्ली व अंजान शहीद गए। मूल्यांकन के पारिश्रमिक दरों में वृद्धि, नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा अधिनियम आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान बढ़ते भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई। इस मौके पर कृष्णानंद सिंह, जयनारायण द्विवेदी, इंद्रासन सिंह, वशिष्ट सिंह, रामबिहारी सिंह, प्रभाकर राय, मुन्नू यादव, बृजेश राय, कमलेश राय, अजय नाथ राय, अजीत तिवारी, सुरेंद्र नाथ राय, अनिल चतुर्वेदी, कमलेश राय आदि उपस्थित थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें