औरैया, NOI | जनपद के ग्रमीण क्षेत्रों में मतदान बहिष्कार की ब्यार सी आ गयी है। जिसमें सबसे पहले औरैया विधानसभा के भरतौल, उम्मेदका पूर्वा, दिवियापुर विधानसभा के अटा, इटहा में ग्रामीणों ने सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के कमी के कारण मतदान बहिष्कार की चेतावनी देते हुए नारेबाजी की।
ग्रामीण ने बहिष्कार के लिए एक काला बैनर जो विरोध करने का सबसे सरल माध्यम है। चुनाव आते ही प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए तरह-तरह के वादे करते हैं, लेकिन बाद में सब गायब हो जाते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में बिजली तो ऐसे की महीने में एक बार चमकती फिर उसका कोई पता नहीं। पर विशेष बात यह है कि लोगों के घर बिजली के बिल जरूर पंहुच गए।
पानी के लिए लगे हैंडपम्प भी लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। दिवियापुर के ग्राम अटा में ग्रामीणों को समझाने के लिए पूरा जिला प्रशासन मौके पर गया, लेकिन ग्रामीण तैयार नहीं हुए। विकास न होने से नाराज ग्रामीण गोविन्द तिवारी, चंद्रपाल सिंह, कप्तान सिंह, रामचंद्र, राजेश सविता, राजा शंखवार, राजेंद्र सिंह, राम रतन निषाद आदि लोगों ने कहा है कि हम विधानसभा में वोट डालने नहीं जायेंगे। इसके लिए गांव के लोगों को भी चुनाव बहिष्कार में साथ देने की अपील की है।