28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

बिजली विभाग ने खड़े किए हाथ तो नेडा ने उठाया गांव को रौशन करने का बीड़ा।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम स्वराज योजना के तहत वह गांव भी जगमगाएंगे जिन गांवों में विद्युतीकरण कराने के लिए विद्युत विभाग ने अपने हाथ खड़े कर देता है। उस इलाके को जगमगाने का नेडा विभाग को मिल रहा है। ईशानगर के 2 गांवों को सौर ऊर्जा से रौशन करने के लिए अब नेडा बिजुआ ब्लॉक के किशनपुर गांव में विद्युतीकरण करने जा रहा है। शासन से इसके लिए 1 करोड़ 46 लाख रुपए मिल गए हैं।
शुक्रवार से ही गांव में काम शुरू कर दिया गया। यहां हर घर में सोलर पावर पैक लगाया जाएगा। जिससे उजाले के साथ-साथ लोगों को पंखे की हवा भी मिल सके। बिजुआ ब्लॉक का किशनपुर गांव जंगल के बीचो-बीच मे स्थित है। बिजली विभाग ने यहां बिजली लाइन पहुंचाने में असमर्थता व्यक्त करते हुये अपने हाथ खड़े कर दिए थे। वही केंद्र सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाने की योजना चलाई और बिजली विभाग के हाथ खड़े करने के बाद अब इस गांव में नेडा बिजली पहुंचाएगा। नेडा परियोजना अधिकारी डाक्टर अतुल जैन ने बताया कि बिजुआ ब्लॉक के किशनपुर गांव में सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण किया जाएगा। इसलिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। शासन से इसके लिये बजट भी जारी हो गया है। उन्होंने बताया कि हर घर में सोलर पावर पैक लगा के घरों में उजाला होने के साथ ही पंखा भी चल सकेगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्राम स्वराज अभियान के तहत इस गांव को विद्युतीकरण के लिए चयनित किया गया है। बताते चलें कि ईशानगर के घाघरा नदी पार के गांव नागपुर और चंदौली को दिवाली पर जगमगाया गया था। यहाँ के हर घरों में सोलर पावर पैक लगाए जा चुके हैं।

*मिलेगी दूधिया रोशनी और पंखा भी चलेगा।*

किशनपुर गांव के हर घर में सोलर पावर पैक लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत भी शुक्रवार हो गई। उन्होंने बताया कि 2.50 वाट के 1 पावर पैक से 5 लाइट जलेगी। एक पंखा और मोबाइल चार्ज करने के लिए एक साकेट भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव में कितने परिवार है। इसका सर्वे चल रहा है। जल्द ही यह गांव भी रात में दूधिया रोशनी से जगमगा उठेंगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें