सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थानाक्षेत्र के अंतर्गत बिजलेंस टीम द्वारा चार गावों में छापेमारी कर छः लोगो पर बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज कराया
जानकारी के मुताबिक शनिवार को बिजलेंस के अवर अभियंता खुशनूर अहमद की टीम द्वारा क्षेत्र के पिपरी महतनिया देवरिया पड़रिया गांव में छापेमारी कर कनेक्शन कटने के बावजूद कटिया डाल कर बिजली चोरी कर रहे देवकी पुत्र मूलचन्द पिपरी सियाराम पुत्र चोबर पिपरी नंदराम पुत्र बाबूराम महतनिया हरदयाल पुत्र रघुवीर महतनिया जयसिंह पुत्र छोटेलाल देवरिया सुनील पुत्र लक्षमण पड़रिया के विरुद्ध पिसावां थाने पर विधुत अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया