28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

बिडला विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज हरगांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई का हुआ गठन।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरगांव की नगर इकाई की बैठक विकास खण्ड हरगांव के सभागार में बिडला विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज के शिक्षक शिवकुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में नगर मंत्री आकाश अवस्थी सहमंत्री अभिषेक शुक्ल शिवा अवस्थी सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसी बैठक में बिडला विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज हरगांव के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई का गठन संपन्न हुआ। उक्त संदर्भ में नगर मंत्री आकाश अवस्थी ने बताया कि बिडला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई में शानू वर्मा को अध्यक्ष अंकेश कुमार पियूष अवस्थी अमित सक्षम सोनी को उपाध्यक्ष अनन्या बाजपेयी को मंत्री रवि वर्मा विशाल शिवम सूर्यकान्त शुभम जायसवाल को सह मंत्री तथा गुलशन कुमार अनूप अतुल को सदस्य घोषित किया गया। नगर मंत्री आकाश अवस्थी ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिवकुमार तिवारी का मुंह मीठा करा कर नव गठित कमेटी की घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिवकुमार तिवारी ने नव गठित कमेटी को बधाई देते हुए कहां की कमेटी छात्र हित की सार्थक समस्याओं को उठाकर उनके निराकरण हेतु पूरी तन्मयता से प्रयास करेगी और कमेटी अपने सिद्धांतों के अनुसार पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें