कानपुर देहात, NOI | रविवार 19 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है जिसके लिये कानपुर देहात फर्रुखाबाद कानपुर नगर हरदोई कन्नौज मैंनपुरी इटावा औरैया उन्नाव लखनऊ बाराबंकी सीतापुर आदि 12 जिलो मे मतदान की तैयारियां की जा रही है अधिक से अधिक मतदान कराने के लिये इस बार चुनाव आयोग ने सभी जिलों मे कडे निर्देश दे रखे है वहीं कानपुर देहात जिला प्रशासन भी मतदान तैयारी को लेकर एक पैर पर खडा है लेकिन मतदान केंद्रों पर बिजली व्यवस्था को लेकर विद्युत व प्रशासनिक अधिकारियों मे कोई तालमेल नही दिख रहा है बताया गया कि 109 मतदान केंद्रों मे बिजली व्यवस्था न होने की रिपोर्ट पर महज 51 केंद्रों पर अभी तक जनरेटर व्यवस्था की गयी है जिससे मतदान कराने की बात सामने आ रही है विधुत विभाग के पास उपलब्ध सूची व मतदान केंद्र बने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विधुत विहीन स्कूलो की सूची मे अंतर को लेकर माथा पच्ची बनी रही विधुत विभाग 329 मतदान केंद्रों पर बिजली व्यवस्था न होने की बात पर अडा रहा तो बेसिक शिक्षा विभाग ने बिजली विहीन 348 केंद्रों की सूची सौंप दी वहीं बिजली विभाग बजट मिलने से मतदान केंद्र ऊर्जीकृत करने से हाँथ खडे कर दिये है भोगनीपुर विधानसभा के 49 अकबरपुर रनिया के 43 सिकदरा के 10 व रसूलाबाद के मतदान केंद्रो पर बिजली नही पहुंच सकी है जबकि प्रशासन मतदान के दिन केवल 51 मतदान केंद्रों पर जनरेटर से बिजली आपूर्ति की तैयारी कर रहा है अधिशासी अभियंता विधुत एमके अग्रहरि का कहना है कि विधान सभावार 109 मतदान केंद्रों पर बिजली नही पहुंच सकी है इन केंद्रों पर एचटी या एलटी लाइनें बननी है बजट न मिलने से नई लाइनें बनाने का काम सम्भव नही है जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को दे दी गयी है वहीं मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि 51 मतदान केद्रो पर बिजली न पहुंचने की जानकारी है इन केंद्रों पर मतदान दिवस पर जनरेटर से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है यदि बिजली विभाग की सूची अलग है तो सही जानकारी कराकर भावी कदम उठाया जायेगा