28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

बिना बिजली बिल जमा किये बिजली उपयोग करने के मामले मे 15 लोगों F.I.R हुई दर्ज।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां बिना बिजली बिल जमा किये बिजली उपयोग करने के मामले मे पंद्रह लोगों पर अवर अभियंता ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया अवर अभियंता महोली ने थाने पर तहरीर दी है कि थाना क्षेत्र के सैतियापुर निवासी अवधेश,रमेश,कमलेश,हरीश तथा नादन गांव निवासी रघुराज,रामनाथ,जसवंत,दिल्ली पति राम चंद्र,प्रेम चंद्र,बालक राम,राजेंद्र,मैकू,रामकिशोर,तथा रामसरूप पंद्रह लोगों के कनेक्शन बिल बकाया होने की वजह से काट दिये गये थे जिसके बावजूद यह लोग बिना बिल जमा किये कनेक्शन जोड कर बिजली प्रयोग कर रहे थे थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर बिजली चोरी करने के मामले मे पंद्रह लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें