नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) और विमान ईधन एटीएफ के दामों में कटौती की है। सब्सिडी मुक्त एलपीजी सिलेंडर की कीमत 14.50 रुपये घटाई गई है। जबकि एटीएफ पांच फीसद सस्ता कर दिया गया है। हालांकि, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 5.57 रुपये बढ़ गई हैं। तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय रुख के मद्देनजर यह कदम उठाया है। कमी के बाद बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 737.50 रुपये से घटकर 723 रुपये रह गए हैं। इसके उलट सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़कर 440.5 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) हो गए हैं।
साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर ही मिलते हैं। यह कोटा समाप्त होने के बाद बाजार की दर पर इनकी खरीद करनी होती है। एक मार्च को बिना रियायत वाले सिलेंडर के दामों में 86 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसी तरह तेल कंपनियों ने एटीएफ का दाम 5.1 फीसद या 2,811.38 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 51,428 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया है। नए दाम एक अप्रैल से प्रभावी हैं।
इससे पहले एक मार्च व एक फरवरी को एटीएफ के दाम बढ़ाए गए थे। सरकारी तेल कंपनियां हर महीने एटीएफ और कुकिंग गैस की समीक्षा करती हैं। उन्होंने 31 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी। पेट्रोल के दाम 3.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 2.91 रुपये प्रति लीटर घटाए थे।