लखनऊ,NOI। जी हाँ सही पढ़ा आपने, 100 – 100 के नोट वाला भंडारा, योगी सरकार में महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने आज बड़ा मंगल के मौके पर LDA स्थित अपने कार्यालय पर भंडारे का आयोजन किया, जहाँ मंत्री जी “प्रसाद” के साथ 100 – 100 के नोट का भी वितरण कर रही थी, महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह की “प्रसाद” के साथ 100 – 100 के नोट का वितरण करने वाली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं |
योगी सरकार की किरकिरी करा रहीं हैं स्वाति सिंह
लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी विधायक और योगी सरकार में महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह इससे पहले भी एक “बीयर शॉप” का उद्धाटन कर योगी सरकार की खूब किरकिरी करा चुकी हैं, स्वाति सिंह की बीयर शॉप के उद्धाटन की तस्वीरों ने तस्वीरों ने बवाल मचा दिया था, जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने नाराज़गी भी जताई थी और स्पष्टीकरण भी माँगा था, और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह को फटकार भी लगाई थी, लेकिन उसके बावजूद स्वाति सिंह फिर विवादों में हैं, बड़ा मंगल के मौके पर “प्रसाद” के साथ 100 – 100 के नोट वितरण करने की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं |
स्वाति सिंह से नाराज़ चल रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “बियर शॉप” उद्धाटन मामले को लेकर किस क़दर नाराज़ हैं उसके जीता जागता नमूना दिखा पर्यावरण दिवस के मौके पर, इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में स्वाति सिंह को मंच तक पर बैठने नहीं दिया गया , यहाँ तक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी गणमान्य व्यक्तिओं का नाम लिया लेकिन स्वाति सिंह का नाम तक नहीं लिया, पूरे कार्यक्रम में स्वाति सिंह अकेले सोफे पर बैठी रहीं |
कौन हैं स्वाति सिंह ?
मायावती को अपशब्द कहने वाले भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं स्वाति सिंह , बताते चलें बीती जुलाई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बेहद अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसके चलते बसपाइयों ने लखनऊ की सड़कों पर जमकर बवाल किया और दयाशंकर की पत्नी और बेटी के बारे में अपशब्द कहे थे। इसके बाद बेटी के लिए अपशब्दों के विरोध में स्वाति सिंह ने प्रदर्शन किया था और बसपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद भाजपा ने स्वाति सिंह को महिला विंग का अध्यक्ष बना दिया और सरोजनी नगर सीट से विधायकी का टिकट भी दिया |