सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में जिला अधिकारी अखिलेश तिवारी जनपद सीतापुर के मुखिया अखिलेश तिवारी ने जिला कोषागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डबल लॉक में रखे स्टांप व रोकड़ के अवशेष का सत्यापन किया। जिलाधिकारी ने कोषागार के बिल अनुभाग, प्राप्ति प्रेषण शाखा, परिवारिक पेंशन भुगतान अनुभाग, पेंशन अनुभाग, लेखा अनुभाग, कंप्यूटर कक्ष सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण व अभिलेख देखें। जिला अधिकारी ने बताया कि माननीय वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 9 सितंबर 2019 को आदर्श कोषागार लखनऊ के आकस्मिक निरीक्षण के उपरांत जारी निर्देशों के क्रम में कोषागार का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी जान्हवी मोहन को निर्देश दिए कि कोषागार में प्रतिदिन प्राप्त होने वाले बिलों का रजिस्टर अद्यतन रखा जाए। तथा इसमें बिल पारण एवं आपत्तियों का विवरण अवश्य अंकित किया जाए इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी बिल अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे। यदि बिल वापस किए जाएं तो इस पर आपत्ति का विवरण स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने दायित्वों का तत्परता के साथ निर्वहन करें तथा कार्यों में अनावश्यक विलंब ना करें जिससे किसी को कोई असुविधा ना हो। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को कार्यों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कार्यों का निष्पादन नियमानुसार तय समय सीमा में होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।