सीतापुर-अनूप पाण्डेय-/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर बिसवां कोतवाली क्षेत्र में उद्योग धंधे के रूप में अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर आबकारी विभाग का चला चाबुक बिसवां नगर क्षेत्र के मोहल्ला अमर नगर से जुड़ा हुआ ग्राम हुलास पुरवा मजरा जनुवा मे आबकारी विभाग द्वारा अकस्मात छापेमारी करके कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वाले घर पर छापामारी कर के बड़ी संख्या में लगभग 500 किलो लहन और 100किलो सीरा साथ ही 20लीटर कच्ची शराब मौके बरामद की गई।
कई घरों में छापेमारी करने के बाद सारें घरों के लोग अफरा तफरी मच गई अपना -अपना घर छोड़ कर के फरार हो गए और घर में एक बच्चा भी नहीं मिला जहां पर दहनसीरा आदि शराब बनाने मे प्रयोग करने वाले सामान के साथ साथ शराब बनाने वाली भट्टियां और ऊपकरण।
आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पकड़े साथ ही ग्राम हुलास पुरवा मे रामदेवी पत्नी राजेंद्र सावित्री पत्नी गुरुप्रसाद सुमित पुत्र गुरु प्रसाद और मौके पर शराब बेचते पकड़ा गया मौके पर ही दहन सीरा आदि शराब
बनाने में प्रयोग होने वाले सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया छापामारी करने वाले दल में आबकारी विभाग के विश्वा क्षेत्र के इंस्पेक्टर अरुण कुमार यादव महमूदाबाद क्षेत्र के इंस्पेक्टर आनंद प्रताप सिंह अभियोजन विभाग के इंस्पेक्टर रेनू अपने दल बल के साथ छापेमारी की गई इसी के साथ आबकारी विभाग के इस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व बिसवां कोतवाली क्षेत्र के टांडा क्षेत्र में ग्राम सिंघ पुरवा ने छापेमारी की गई वहां पर ताजी और गरम 30 लीटर अवैध शराबबरामद की गई और बड़ी संख्या में दहन आदि उपकरण पकड़ करके नष्ट किए गए साथ ही दो लोग शांति पत्नी साधु राम शोभा पत्नी चौकीदार बैजनाथ को मौके पर 30लीटर अवैध शराब पकडी गयी है।