सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तालगाँव थाना क्षेत्र : ब्लाक बिसवाँ के ग्राम सभा कल्हापुर के ग्राम प्रधान सन्तोष वर्मा के ऊपर आवास में हेरा-फेरी करने का आरोप लगाते हुये रामकुमार पुत्र रामभरोसे का कहना है जिनके पहले आवास बने है उन्ही को आवास दिये जा रहे है जिनके पास रहने के लिये छत नही है उनको आवास नही दिया जा रहा है जिनका आवास पहले से बना है उन्ही को आवास दिया जा रहा है जिसमे ग्राम प्रधान विपक्ष मानता है विपक्ष की नजरो से देखते हुये ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार उन गरीब जनता को सरकारी योजना एवं सरकारी लाभों सें वंचित किया जा रहा है जिस पर रामकुमार ने श्वच्छता मिशन के शौचालयो के लेकर उस पर ग्राम प्रधान ने पलीता लगाने का आरोप लगाया है रामकुमार का कहना है कि जिन लोगों के शौचालय पहले से बने है उन्ही के शौचालय बनाये जा रहे है जिन गरीब व्यक्तियो के पास शौचालय नही है उनको शौचालय नही दिया जा रहा है जिसने रामकुमार ने कहा की मैने सीतापुर जिलाधिकारी व जनसुनवाई पर शिकायत भी की लेकिन सरकारी कर्मचारीयों की मिलीभगत से कोई कार्यवाही नही की जा रही है