28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

बिसवां”ट्रैकर की टक्कर से महिला की मौके पर मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महाराज नगर: कोतवाली क्षेत्र बिसवां अंतर्गत सांडा सकरन मार्ग पर शाहपुर गांव के निकट एक मोटर साइकिल सवार महिला ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र सकरन के गांव सुकेठा निवासी अवधेश अपनी 25 वर्षीय पत्नी रीता देवी आठ माह से गर्भवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा जांच कराने के लिए जा रहे थे। रास्ते में शाहपुर गांव के निकट सांडा की ओर लेकर जा रहा ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से ठोकर मार दी। ट्रैक्टर की मोटर साइकिल में ठोकर लगने से महिला सड़क पर गिर पड़ी और ट्राली की पहिया उसके ऊपर से निकल गयी। ट्राली के नीचे दबने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर सालिक राम पुत्र बच्चू निवासी बेलवा का है जोकि सांडा क्रय केंद्र पर गन्ना लेकर जा रहा था। मौके पर थाना क्षेत्र बिसवां व सकरन की पुलिस पहुंच गई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस चौकी सांडा के इंचार्ज राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि महिला के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार है तथा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें