28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

बिसवां”ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर घायलों को बिसवाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां नाजुक हालत में 3 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। चालक फरार है । थानाअंतर्गत रामपुर कला के ग्राम रेवाली निवासी शिवनाथ दीक्षित 35 वर्षी पुत्र हृदयनाथ दीक्षित अपनी पत्नी जूली दीक्षित 32 वर्षीय तथा पुत्री पीहू 8 वर्षीय के साथ बिसवाँ से दवाई लेकर अपने गांव जा रहा था और बड़ी मोच तिराहे पर बने होटल पर कुछ खा पीकर रोड पर खड़ा था कि तभी बिसवाँ की ओर से आ रहे बालू से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार मुन्ना पुत्र शकील निवासी ग्राम गडरियन पुरवा को ठोकर मारने के उपरांत उन तीनों को भी ठोकर मार दी जिससे जूली और शिवनाथ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रैक्टरट्राली के सामने से आ रही मोटरसाइकिल ट्राली में जा घुसी जिससे बाइक पर सवार तालगांव निवासी मनीष कुमार पुत्र गजराज सिंह ग्राम मिरकल्लीपुर निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र सुरेद्र प्रकाश शरीफपुर तथा अर्चना निवासी ग्राम मिरकल्ली पुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पहुची पुलिस ने घायलावस्था में उन्हें बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा नाजुक हालात में उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया । जानकारी के मुताबिक मनीष सतेंद्र और अर्चना पहला बीआरसी से ट्रेनिंग करके वापस अपने गांव जा रहे थे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें