सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां के कई मोहल्लों में लगा गंदगी का गुब्बार जिसमें नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान जहां एक तरफ मोदी सरकार स्वच्छता के तहत अभियान चला रहे वहीं पर बिसवां के आला अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान गंदगी के लगे ढेर से नहीं थम रहा डेंगू का प्रभाव व महामारी जैसी बीमारी स्वच्छता के अभियान को अनदेखा कर रह नगर निगम बिसवां मिर्दही टोला, काजी टोला, थवई टोला, शेख सराय , महाराजा गंज,मुरऊ टोला जैसे कई मोहल्लों में गंदगी का गुब्बार दिखाई दे रहा है बिसवां के कई मोहल्लों में बीमारी का कहर जारी है वही पर नगर पालिका परिषद मूक बना हुआ बैठा है वहीं पर श्री चंद्र नानक शाही प्राथमिक विद्यालय मुरऊ टोला के सामने गंदगी का गुब्बार लगा हुआ है किसी भी नगर निगम के अधिकारी को दिखाई नही दे रहा है जहां पर विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत शिक्षा दी जाती है वहीं पर नगर निगम के आला अधिकारियों के द्वारा गंदगी पर नहीं दिया जा रहा ध्यान श्रीचंद नानक शाही प्राथमिक विद्यालय मे सुबह बच्चे व शिक्षक पहुंचते ही गंदगी के गुब्बार का सामना करना पड़ता है बदबू के कारण शिक्षक व बच्चे बैठ नहीं सकते उससे काफी बीमारियां विद्यालय में बढ़ रही हैं अब यह देखना है कि कब तक बच्चे और शिक्षक इस गंदगी का सामना करते हैं