सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां में एक हुआ दर्दनाक हादसा दो बच्चों की डूबने से हुई मौत ।बिसवां निवासी मोहम्मद अनस 4 वर्ष पुत्र कमरुद्दीन, नेहाल अहमद 5 वर्ष पुत्र अशफाक मोहल्ला शेख सरांय सोतिया तालाब में दोपहर लगभग 12 बजे के करीब डूब कर मौत हो गई ।
प्राप्त सुचना के अनुसार मोहल्ला मियागंज में कमरुद्दीन के घर पर निहाल अहमद निवासी सूरतगंज बाराबंकी चार-पांच दिनों से मेहमानी में आया हुआ था दोनों बच्चे खेलते हुए तालाब में डूब गए।
घरवालों का कहना है 12:00 बजे से यह बच्चे गायब थे ।दोनों शवो को पड़ोसियों ने पानी में तैरते हुए देखा ।जिसमे बाद परिजनों ने आनन फानन में दोनों बच्चों को तालाब से निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी