28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

बिसवां ,नायब तहसीलदार सहित लेखपाल मिलकर करते है अवैध वसूली लगा आरोप !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां में
प्रदेशसरकार बनते ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए के घूसखोरी वा दलाली पूरी तरीके से बंद कर दी जाएगी पर मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाते बिसवां के नायब तहसीलदार वा लेखपाल पूरा मामला
तहसील बिसवां का है लेखपाल व नायब तहसीलदार कर रहे हैं अवैध वसूली
तहसील बिसवां में लेखपाल व नायब तहसीलदार द्वारा ग्राम समाज की जमीन के नाम पर हो रही अवैध वसूली जिसका जीता जागता उदाहरण कंकरकुइंया के संत लाल यादव द्वारा बताया गया कि पट्टे की जमीन पर अपना निर्माण कर लीजिए फिर बाद में ज्यादा धन की मांग की गई पीड़ित ने ना दे पाने पर उसकी दीवारें गिरा दे गई जबकि नायब तहसीलदार वह लेखपाल 20 ₹20000 ले चुके हैं इसका प्रमाण SDM बिसवां के सामने खुलासा हुआ तब नायब तहसीलदार द्वारा किसी बिचौलिए को मिला कर के शाम 6:00 बजे दिनांक 7 को 18,500 संत लाल यादव को दिए गए बाकी पैसा लेखपाल द्वारा अभी भी बाकी है इस तरीके से पूरे क्षेत्र की जनता को निशाना बनाया जा रहा है ऐसे 50 संतलाल होंगे जिन जिन लोगों से धन उगाही की जा रही है इस बारे में जब SDM बिसवां से बात की गई तो उन्होंने जांच करने की बात कही है अब देखना यह है कि संतलाल को न्याय मिलेगा या लेखपाल नायब तहसीलदार को इसी तरीके से माल खाएंगे या शासन इन पर कार्रवाई करेगा !

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें