सीतापुर, बिसवां- मेराज अख्तर । जनपद सीतापुर की 149 बिसवां विधानसभा सीट से सपा के लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव रहे व आनंद भदौरिया के करीबी अफजाल कौसर अंसारी ने आज अपना नामांकन कराया। सीतापुर कलेक्टरेट के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
सुबह से मौसम खराब व हलकी बूंदा बांदी के बाद भी काफी तादाद में नामांकन में लोग शामिल रहे।नामांकन के समय उनके साथ जिलाध्यक्ष छत्र पाल यादव व सैकड़ों समर्थक साथ आये।
वर्तमान विधायक रामपाल यादव के स्थान पर यहाँ से मुख्यमंत्री अखलेश ने अपने करीबी अफजाल कौसर को तरजीह दी है । क्षेत्र में अफजाल की छवी साफ- सुतरे नेता की है। क्षेत्र में इनकी सक्रियता ही इनकी असली पहचान है।