सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां रोड का250केबी,ट्रांसफार्मर फूंका।चार हजार आवादी प्रभावित।मचा हाहाकार।
स्थानीय जनप्रतिनिद्धि भी विजली से समसिंया से अपना मुंह मोड़े हुए है।कोई पहल नही कर रहे।अपना काम बनता।भाड़ में गई जनता।
रेउसा सीतापुर,स्थानीय कस्बा रेउसा में शुक्रवार को 250केबी का ट्रांसफर फूक जाने से 4हजार आवादी लाइट से प्रभावित है।जो कि इस भीषण चिलचिलाती धूप,गर्मी में स्थानीय कस्बे में हाहाकार मचा हुआ है।जब कि योगी का आदेश फुके ट्रांसफर को तत्काल बदले जाने का सख्त दिशा निर्देश है।पर बिभाग के स्थस्नीय उपकेंद्र अधिकारियों के आगे मुख्यमंत्री के आदेश बौने साबित हो रहे।24घण्टे बीतने को है।अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नही गया।लोग हैंडिल पंखे के सहारे हवा ले ले कर गुजर बसर करने को मजबूर है।स्थानीय लोगो का कहना भी है।कि जेई को सूचना भी देदी गई थी।फिर भी स्थानीय जेई ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की।स्थानीय विद्दुत के जेई बीके सिंह से बात की गई।तो वही रटारटाया बयान सूचना मिली ।ट्रांसफर बदलकर शीघ्र लाइट लोगो को मुहैया कराई जाएगी।
हाहाकार।