पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को साजिश के तहत चारा घोटाला में फंसाया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व भाजपा पर फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे लोग चाह रहे हैं कि 2018 के अंत में लोकसभा व विधानसभा चुनाव होने तक लालू को तमाम तरह के आरोप लगाकर जेल में बंद रखा जाये. जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के दिन सजा देने का काम हुआ है. इसके खिलाफ हम हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. न्याय के लिए अपील करेंगे.
उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. राजद कार्यालय में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को लालू प्रसाद अमली जामा पहनाने का काम कर रहे हैं. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अगर वे रहेंगे तभी गरीबों का झंडा बुलंद रहेगा. लालू से ही भाजपा को परेशानी है. इस वजह से तरह-तरह से फंसाने का काम हो रहा है. देश के लोग लालू को हीरो मानते हैं. लालू के जेल जाने के बाद से बिहार की जनता में आक्रोश है, क्योंकि जनता जानती है कि वोट पाने वाले जेल में हैं.
वोट नहीं पाने वाले पिछले दरवाजे से बिहार की गद्दी पर बैठे हैं. पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लालू प्रसाद के पत्र को वितरण करने के साथ असलियत से लोगों को अवगत कराना है. अपनी मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के चिंता को लेकर कहा कि लालू प्रसाद की सेहत को लेकर मां को चिंता रहती है.
तेजस्वी ने कहा कि जननायक कर्पूरी को भारत रत्न दिलाने की मांग राजद शुरू से कर रहा है. अब डबल इंजन की सरकार बनी है तो भारत रत्न दिलाने का काम होना चाहिए. ऐसे में भारत रत्न दिलाने के लिए राजद मानव शृंखला बनायेगी. कर्पूरी जी की पुण्यतिथि 15 फरवरी को है. तब तक लगातार पूरे राज्य में पार्टी का कार्यक्रम होगा. राजद की विभिन्न कमेटी में 60 फीसदी पिछड़ा, अति पिछड़ा, अकलियत सहित अन्य लोगों को जगह मिलेगी.
भाजपा व आरएसएस से सचेत रहें कार्यकर्ता
समारोह में नेताओं व कार्यकर्ताओं से तेजस्वी ने आह्वान किया कि वे चुनाव के लिए तैयार रहें. राष्ट्र रक्षा यज्ञ के नाम से बिगुल फूंका जायेगा. भाजपा व आरएसएस के लोगों से सचेत रहना है.
10 हजार कार्यकर्ता बिहार में घूमने लगे हैं. भूपेंद्र यादव आकर टोह लेकर वापस चले गये हैं. राजद सभी लोगों को साथ लेकर चलेगा. हर एक व्यक्ति को लालू बनकर जनता के बीच जाना है. उन्होंने पीएम व सीएम को अंग्रेजी में डिबेट करने को लेकर चुनौती दी. समारोह में देवमुनि सिंह यादव ने संकल्प पढ़ा. कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर के छोटे बेटे वीरेंद्र ठाकुर भी मौजूद थे.