28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

बिहार की तरह ही धराशायी होगा यूपी का एग्जिट पोल: लालू प्रसाद यादव



पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बढ़त देने वाले एग्जिट पोल को खारिज किया और कहा कि यह उसी तरह से धराशायी होगा जैसा बिहार चुनाव में हुआ था.

लालू ने मतगणना से एक दिन पहले मीडिया से कहा, ‘‘बिहार चुनाव की तरह ही उत्तर प्रदेश के बारे में सभी एग्जिट पोल धराशायी होंगे और सपा-कांग्रेस विजेता बनकर उभरेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में एक्जिट पोल ने बीजेपी नीत राजग को विजेता होने का पूर्वानुमान जताया था. लेकिन जब ईवीएम खुली और वोटों की काउंटिंग तो हुई सभी पूर्वानुमान गलत साबित हुए.’’ लालू ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के कुछ उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था.

यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणाम का बिहार पर किस तरह से प्रभाव होगा, प्रसाद ने कहा, ‘‘इसका असर दिल्ली पर पड़ेगा क्योंकि इससे देशभर में बीजेपी के कमजोर होने की शुरूआत होगी. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘उन लोगों को बिहार में एक्जिट पोल की असफलता का दुख जिस तरह हुआ था, उसी तरह का दुख उत्तर प्रदेश के मामले में भी होगा.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें