पटना : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने विद्यालयों में शैक्षिक पदों पर नियुक्ति के लिए विशेष भर्ती परीक्षा अभियान, 2017-18 की घोषणा की है. इसके तहत पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित विभिन्न केंद्रीय विद्यालय में कुल 546 शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की जायेगी. इनमें प्राथमिक (पीआरटी), ग्रेजुएट ट्रेंड (टीजीटी) व पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड शिक्षकों के पद शामिल हैं.