पटना-जुनैद:NOI।
एक तरफ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा करने पूरे राज्य में सड़क के रास्ते सफ़र कर रहे है, वहीं राजधानी पटना से महज़ चंद किलोमीटर दूर मनेरशरीफ (जो अब ग्रेटर पटना के इलाक़े में आता है) वहाँ की मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बुरी तरह क्षतिग्रस्त और तालाब जैसी स्थिति में है।
बिहार में भले ही नए फ्लाईओवर,नार्थ बिहार को राजधानी से जोड़ने के लिए महात्मा गांधी सेतु पुल के समकक्ष नए हाई टेक्नोलॉजी मज़बूत पुल का डीपीआर तैयार किया जा रहा है या राजधानी से जोड़ने के लिए विभिन्न ज़िलों से नए सड़क बनाए जाने की योजना बनाई जा रही है पर दूसरी ओर महज़ 30 किमी दूर मनेरशरीफ की सड़क की हालत दिन प्रतिदिन बुरी होते चली जा रही हैं ।
डेथ वे से मशहूर पटना दिल्ली राजमार्ग एनएच 30 की हालत जर्जर हो चुकी हैं जिसके कारण कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है । इस मार्ग पर दो तीखें मोड़ भी हैं जहाँ अक्सर सड़क दुर्घटना होती हैं पर राज्य या केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन विभाग द्वारा कोई भी सुरक्षा संदेश वाले बोर्ड नहीं लगाए गए हैं ।
मनेर से दानापुर रोज़ाना कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी की क्लास करने जाने वाले मणि यादव फ़ेसबुक के माध्यम से जर्जर रोड़ की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखते हैं, ” दानापुर से मनेर को जोड़ने वाली NH30 है अभी इसका ये हाल है तो बरसात के मौसम में क्या होगा भगवान जाने।
डबल इंजन वाली सरकार के पथ निर्माण मंत्री और सासंद महोदय को 4 दिन पहले भी इस रोड के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी थी लेकिन अभी तक कोई जबाब नही आया है, हो सकता है बड़ी दुर्घटना के इंतजार में बैठे हों।”
ये राजमार्ग पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र में आता है जहाँ के साँसद ख़ुद भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव हैं।
इस सड़क पर भारी वाहनों की संख्या बहुत ज़्यादा होती हैं जो किसी तरह इन सड़कों को पार करती हैं वहीं रोज़ाना कोई बाइक सवार या पैदल यात्रा करने वाला इस रोड़ पर गड्ढो की वज़ह से गिरता है ।
मनेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले शेरपुर, ब्रह्मचारी, ख़ासपुर और चितनावा की हालत ख़ासतौर पर सबसे बुरी है जहाँ पर लगभग आधा फुट का गड्ढा बीच रोड पर बन चुका है ।
मनेरशरीफ को राज्य सरकार ने सूफ़ी सर्किट के तहत भी जोड़ा है लेक़िन ख़राब रोड़ के चलते पर्यटक तो दूर राजधानी पटना के भी लोग भी नहीं आते या मनेर-पटना मुख्य मार्ग को छोड़ वैकल्पिक बिहटा-पटना मार्ग से मनेरशरीफ पहुँचते है ।
अब देखते हैं कि मनेरशरीफ के अच्छे दिन कब आते हैं ।