28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

बिहार के सांसद पप्पू यादव को आया धमकी भरा कॉल, पहले दी गाली फिर बोला- जान से मार दूंगा

पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पूा यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें मोबाइल पर हत्या की धमकी मिली है। धमकी भरा फोन आने के बाद पप्पू यादव के निजी सचिव ने एफआइआर दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि पप्पूक यादव को बुधवार की शाम को जान से मारने की धमकी मिली। उन्हें मोबाइल नंबर 8000011173 से किसी ने फोन कर दुर्व्यिहार किया। उन्हें गालियां भी दी। इससे भी जब फोन करने वाले का मन नहीं भरा तो उसने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी।

घटना को लेकर सांसद से बातचीत के प्रयास जारी हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि सांसद के निजी सचिव ने दिल्लीन के तिलक मार्ग थाना में एफआइआर दर्ज करा दिया है। सचिव ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें