28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

बिहार चुनावों तक ‘मन की बात’ पर प्रतिबंध लगे : क्रांगेस

Mann ki baatनई दिल्ली,एजेंसी-16 सितम्बर। कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनावों के समाप्त होने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क करेगी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “कांग्रेस जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर चुनाव आयोग से ‘मन की बात’ पर प्रतिबंध लगाने के लिए संपर्क करेगी। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इस कार्यक्रम के प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए।” नेता ने कहा कि यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है और इसकी अनुमति नहीं है। मोदी 20 सितम्बर को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं।
यह कार्यक्रम का 12वां संस्करण है। इसके जरिये प्रधानमंत्री देश की जनता से अपने विचार साझा करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला संस्करण पिछले साल तीन अक्टूबर को प्रसारित हुआ था। नियमों के मुताबिक, जब आचार संहिता लागू होती है, तब दूरदर्शन या ऑल इंडिया रेडियो पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा किया जाने वाले प्रसारण केवल चुनाव आयोग के परामर्श से प्रसार भारती द्वारा दिए गए समय पर ही किया जा सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पांच चरणों में मतदान 12 अक्टूबर को शुरू होकर छह नवम्बर को समाप्त होगा और वोटों की गिनती आठ नवम्बर को होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें