28 C
Lucknow
Friday, February 7, 2025

बिहार जाएंगे योगी आदित्यनाथ, नीतीश ने कहा- खाली हाथ बिहार नहीं आएं


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने उत्तर प्रदेश समकक्ष योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। आदित्यनाथ के बृहस्पतिवार को प्रस्तावित दरभंगा दौरे से एक दिन पूर्व बुधवार को नीतीश ने कहा, ‘आप (आदित्यनाथ) खाली हाथ लेकर नहीं आएं,  बल्कि शराबबंदी लागू करें और स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दें।’

300 हजार करोड़ रुपये की एक परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर सार्वजनिक बैठक के दौरान नीतीश ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ को हमसे कुछ सीखना चाहिए। वह खाली आएंगे जबकि मैं यहां विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू कर रहा हूं। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर और दरभंगा दौरे पर हैं। इसके तहत वह बुधवार को गोरखपुर पहुंच चुके हैं। वहीं बृहस्पतिवार को वह दरभंगा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

नीतीश ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 लोकसभा चुनावों से पूर्व बिहार से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए। जबकि हमने जो वादा किया वह निभाया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें