28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

बिहार में मुहर्रम के दिन दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर नीतीश सरकार की रोक, बीजेपी में मतभेद

नई दिल्ली :

पश्चिम बंगाल के बाद बिहार सरकार ने भी एक अक्तूबर को मुहर्रम के दिन दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने पर रोक लगा दी है।

जारी आदेश में कहा गया है कि मुहर्रम से एक दिन पहले यानि 30 सितंबर तक मूर्ति विसर्जन पूरा कर लिया जाए। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी ऐसा आदेश जारी किया था। हालांकि बंगाल सरकार के इस आदेश को कलकत्ता हाई कोर्ट रद्द कर चुका है।

नीतीश सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल उठाए हैं वहीं बिहार बीजेपी ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘प्रशासनिक कदमों के नाम पर हिंदुओं पर धार्मिक अनुष्ठान बदलने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है।’

पटना में जिला प्रशासन ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा कारणों से मूर्तियों को विजय दशमी के दिन विसर्जित कर दिया जाए, क्योंकि एक अक्टूबर को मोहर्रम का दसवां दिन होगा।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘क्या बिहार का हिंदू दशवी मनाने पाकिस्तान और बांग्लादेश जाएगा?’ हालांकि, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना प्रशासन के आदेश का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा, ‘यह कानून-व्यवस्था का मुद्दा है, जिस पर जिला प्रशासन सही कदम उठाया है। मैं सभी हिंदुओं और मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे अपने त्योहारों का जश्न सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मनाएं।’

गौरतलब है बंगाल की ममता सरकार के मूर्ति विसर्जन के फैसले को लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें