बिहार में विधान सभा चुनाव के लिए हुआ शंखनाद ,तीन चरणों मे होंगे चुनाव,,,,,
स्टेट ब्यूरो
लखनऊ : (NOI) पिछले कुछ दिनों से देश मे चल रही चुनावी हलचल का आज बाकायदा तरीके से शंखनाद हो गया है जिसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना में बिहार में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जाएंगे जिसके अंतर्गत। बिहार में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 28 अक्टूबर की वोटिंग से शुरू होगी और सात नवंबर को अंतिम चरण की वोटिंग होगी। 10 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग, 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग और 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जायेगी। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त हो रहा है।