28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

बीएड डिग्रीधारकों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल किए जाने का बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर जताया विरोध…..

सरफराज अहमद:NOI।

प्राथमिक स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक के पद पर बीएड डिग्रीधारकों को भी मौका देने से बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षुओं में रोष है। बीटीसी प्रशिक्षुओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानि एनसीटीई ने मोदी सरकार के कहने पर यह निर्णय वोटबैंक की राजनीति के तहत उठाया है। इस निर्णय को सरकार व एनसीटीई को वापस करना होगा।
रविवार को जनपद बहराईच में बीटीसी प्रशिक्षुओं ने ज्ञापन देकर विरोध जताया और कहा कि प्रदेश में बीटीसी के ही करीब पांच लाख से अधिक प्रशिक्षु बेरोजगार हैं, उनका हक मारकर बीएड को मौका दिया जा रहा है। इस समय बीटीसी 2015 के करीब एक लाख प्रशिक्षु प्रशिक्षण पूरा करने वाले हैं, वहीं डीएलएड 2017 बैच के करीब दो लाख तीस हजार प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके बाद भी सरकार 2018 के लिए डीएलएड में प्रवेश ले रही है। इससे सबको डिग्री तो हासिल हो जाएगी लेकिन सरकारी नौकरी किसी को आसानी से नहीं मिलेगी।
बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन जनपद बहराईच के जिलाध्यक्ष प्रशांत सिंह की अगुवाई में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल को अपना ज्ञापन सौंपा और उनसे अनुरोध किया कि वह गाइडलाइन को यथावत रखने उसमें बदलाव न किये जाने की मांग को केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावेडकर तक पहुंचाएं ।
इस दौरान अनुराग सिंह, कुलदीप भारती , मलिक साहिल , दीपक देव , मनीष , दीपक गौड़, शिवम् , छनू यादव , ओंकार गोड, अरविन्द कुमार, दीपक आर्या, कृतिका मिश्रा , सौम्या सिंह, अनू कुमारी समेत सैकड़ों बीटीसी प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें