28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

बीएसएनएल नेटवर्क की आए दिन सेवाऐं चल रही बाधित उपभोक्ताओं हो रहे परेसान ।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-सीतापुर मिश्रित पोस्ट आफिस के पास स्थित बीएसएनएल कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों व्दारा जनरेटर न चलाने के कारण बिजली जाते ही वीएसएनएल नेटवर्क की सेवाऐं ध्वस्त हो जाती है । जब कि कार्यालय के अंदर लाखों रुपयों की कीमत के दो जनरेटर खड़े है । लेकिन वर्षों से बिजली जाने पर जनरेटर संचालित न होने के कारण जर्जर हो गए है । जब कि यहां के सभी सरकारी विभागों सहित बैंक आदि के कम्प्यूटर बीएसएनएल बैंड कनेक्सन से ही संचालित हो रहे है ।

वहीं सभी सरकारी विभागों के सीयूजी नम्बर और हजारो उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर वीएसएनएल नेटवर्क से संचालित हो रहे है । लेकिन आए दिन लगातार सेवाये बाधित रहने से लोगो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है । कार्यालय के कर्मचारी बताते है । कि यहां पर तैनात एसडीओ अनुपम पोरवाल कभी कभार ही आते है । जनपद में रहकर मिश्रित के कार्यालय का संचालन करते है । यहां पर सिर्फ एक चौकीदार ही कार्यालय की सुरक्षा हेतु तैनात मिलता है । आए दिन ध्वस्त चल रहे बीएसएनएल नेट वर्क को लेकर लोगों मे भारी आक्रोश ब्याप्त है । बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए तैनात एसडीओ व कर्मचारियों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें