लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में बीएसपी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक साथ नजर आ रहे थे। अब बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आधिकारिक बयान जारी कर इस पोस्टर को फर्जी करार दिया है। मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि बीएसपी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है।
मिश्रा ने कहा कि है कि बीएसपी का कोई अधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। बीएसपी के ट्विटर हैंडल के नाम से पोस्टर जारी करने का सवाल ही नहीं उठता है। आपको बता दें कि रविवार को जारी किए गए इस पोस्टर मे अखिलेश और मायावती के साथ आरजेउी नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जेडीयू के बागी नेता शरद यादव की तस्वीरे नजर आ रही है।